Read Time5
Minute, 17 Second
अहमदाबाद: गुजरात के आणंद में एक बड़ा हादसा हुआ है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बन रहा एक पुल गिर गया। मंगलवार को यह हादसा हुआ। आशंका है कि कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। सूचना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। आणंद पुलिस, दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत वलसाड के नजदीक बन रहे पुल का हिस्सा गिरा है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा वलसाड के पास हुआ। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल के गर्डर अचानक गिर गए। इससे पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। हादसे की सूचना मिलते ही आनंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं अब तक दो मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कई लोग अब तक मलबे में फंसे हुए हैं।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है पुल
यह पुल मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा था। इस प्रोजेक्ट का मकसद भारत में रेल यात्रा में क्रांति लाना है।
हादसे की जांच के आदेश
अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में स्ट्रक्चरल खामियों की आशंका जताई जा रही है। लेकिन हादसे के असली कारणों का पता पूरी जांच के बाद ही चल पाएगा।
बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए 12 नदी पुल तैयारमुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 बनकर तैयार हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी थी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। नैशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कहा कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल में पूरा हुआ। इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा हो गया है। बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन की योजना है।
कहां हुआ है हादसा?जानकारी के मुताबिक, यह हादसा वलसाड के पास हुआ। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल के गर्डर अचानक गिर गए। इससे पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। हादसे की सूचना मिलते ही आनंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं अब तक दो मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन कई लोग अब तक मलबे में फंसे हुए हैं।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है पुल
यह पुल मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा था। इस प्रोजेक्ट का मकसद भारत में रेल यात्रा में क्रांति लाना है।
हादसे की जांच के आदेश
अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में स्ट्रक्चरल खामियों की आशंका जताई जा रही है। लेकिन हादसे के असली कारणों का पता पूरी जांच के बाद ही चल पाएगा।
बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए 12 नदी पुल तैयारमुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 बनकर तैयार हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी थी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। नैशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कहा कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल में पूरा हुआ। इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा हो गया है। बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन की योजना है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.